Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
Homeखेलपांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला जारी

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला जारी

भारत और इंग्लैंड बीच हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला जारी है. 25 जनवरी से शुरू हुए टेस्ट में आज दो दिन पूरे हो गए हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक मुकाबले में बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने 421/7 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं, जिसके साथ भारत ने 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इस दौरान रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल क्रीज़ पर टिके हुए हैं. 

जडेजा ने 155 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81* रन बना लिए हैं. इसके अलावा उनका साथ निभा रहे अक्षर पटेल 62 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्कों की मदद से 35* रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं. दोनों ने आठवें विकेट के लिए 63* रनों की साझेदारी कर ली है. 

शतक से चूके राहुल, 80s में आउट हुए जायसवाल

भारत के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने उतरे केएल राहुल ने 123 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 रन स्कोर किए, लेकिन वो शतक पूरा नहीं कर सके. राहुल ने छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरने वाले  यशस्वी जायसवाल भी दूसरे दिन 74 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 80 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल ने भी बाउंड्री लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवाया था. 

ऐसा रहा पूरे दिन का लेखा जोखा

बैटिंग कर रही भारत ने 119/1 रनों के साथ दूसरे दिन की शुरुआत की, जब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद थे. भारत को दूसरे दिन का पहला झटका ओपन यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो ताबड़तोड़ पारी खेल शतक की ओर बढ़ रहे थे. दिन के पहले और पारी के 24वें ओवर की चौथी गेंद पर जो रूट ने जायसवाल को चलता किया. भारतीय ओपनर ने 80 रनों की पारी खेली. 

फिर भारत को दूसरे दिन का दूसरा और पारी का तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, 35वें ओवर में 23 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की, जिसे 53वें ओवर में रेहान अहमद ने अय्यर के विकेट से तोड़ा. फिर नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे रवींद्र जडेजा के साथ राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप की, जो 65वें ओवर में केएल राहुल के विकेट से खत्म हुई. शतक की ओर बढ़ रहे राहुल 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर आगे का ज़िम्मा जडेजा और केएस भरत ने संभाला, दोनों ने छठे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. जडेजा और भरत की पनपती हुई साझेदारी को 89वें ओवर में जो रूट ने तोड़ा,  जिन्होंने भरत को चलता किया. भरत ने 3 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. इसके बाद क्रीज़ पर उतरे अश्विन सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. फिर दिन खत्म होने तक अक्षर पटेल ने जडेजा का साथ दिया. दोनों ही भारतीय बैटर्स क्रीज़ पर मौजूद हैं और दोनों ने आठवें विकेट के लिए 63* रनों की साझेदारी कर ली है. 

Share Now...