Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरपहले रेकी फिर मंदिरों में करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

पहले रेकी फिर मंदिरों में करते थे चोरी, तीन गिरफ्तार

  • मन्दिरों को निशाना बनाकर देते थे घटना को अनजाम, पीतल के 85 घंटे बरामद

जौनपुर। पुलिस ने मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मंदिरों से चोरी हुए पीतल के 85घंटे बरामद हुए। सुजानगंज, एसओजी, तेजीबाजार व खुटहन थाना की संयुक्त टीम की बुधवार की भोर में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें दो शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले दो साथी फरार हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया गया। एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार की भोर में सुजानगंज थाना के ग्राम बारा नहर पुलिया के पास जब संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रही थी, तभी पांच बदमाश पिकअप से आते दिखाई दिए और पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश बृजेश गौतम निवासी कोटिला मुरादपुर बदलापुर के पैर में गोली लगी। इसके अलावा पप्पू उर्फ प्यारे लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा, हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव निवासी थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो साथी रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन, अरुन उर्फ लल्लू उर्फ खलीफा निवासी बरचौली (रामगंज) थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ फरार हो गए। घायल बदमाश बृजेश गौतम को को सीएचसी सुजानगंज भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसमें गिरोह का मुख्य बृजेश के खिलाफ कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की मैजिक गाड़ी, एक बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक कारतूस, दो मोबाइल फोन, चोरी किए गए 85पीतल के घंटे व 2800रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने दो अन्य साथियों के नाम उजागर किए, जो फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा आदि रहे।

Share Now...