Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरपहलगाम आतंकी हमले में मारें गये शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, निकली...

पहलगाम आतंकी हमले में मारें गये शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, निकली तिरंगा यात्रा

जौनपुर धारा,केराकत। मां भारती के सच्चे सपूत वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और शहादत को प्रणाम करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारें गये शहीदों को श्रद्धांजलि तथा पाकिस्तान द्वारा कराए जा हर बार कुरूर आंतकी हमले के प्रतिक्रिया में सफल रहे। आपरेशन सिंदूर के प्रति सेना का साहस, पराक्रम को अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विधानसभा केराकत के नरहन स्थित हनुमान मंदिर के पास लगी अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, सरायबीरू होते हुए सिहौली चौराहा पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा तक विधानसभा सभा केराकत के देवतुल्य जनता द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। उक्त अवसर पर मछलीशहर मिथलेश गिरि, प्रदीप प्रधान, मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सिंह, दिलीप सोनकर, विरेश राय, डॉ.आशुतोष दुबे, नामवर सरोज, जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिलामंत्री महेंद्र प्रजापति, संजय पांडे, रामसमुझ निषाद, उषा किरण सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...