जौनपुर धारा, जौनपुर। किशुनदासपुर गांव मे बीती रात पशुशाला मे रक्खे भूसे में आग लगने से दो गाय और एक भैस धुए से दम घुटने से मौत हो गयी। सुबह घटना की जानकारी होने पर पशुपालक अबाक हो गये, सभी मृतक पशुओ को ग्रामीणो की सहयोग से पिकअप पर लाद कर तालाब मे दफनाया गया। मछलीशहर ब्लाक अन्तर्गत किशुनदासपुर गांव निवासी जितेंद्र पाल उर्फ कैलाश शनिवार रात अपने पशुओ को पशुशाला में बाँध कर पशुओ के नीचे जहा गीला था वहा राख फैलाकर पूरा परिवार रात में सोने चला गया। पशुशाला के कुछ हिस्से में भूसा रक्खा था। पशुओ के नीचे जो राख भैलाई गयी थी उसी मे से आग बगल रक्खे भूसे मे लग गयी। जिससे भुसे मे लगे आग से उठे धुए की घुटन से सारे पशु मर गये। रविवार सुबह जब पशुओ को निकालने पशुशाला गये तो अन्दर देखा तो दो गाय और एक भैस मर चुके थे। यह देख परिवार के लोग अबाक रह गये। देखते ही देखते गांव के लोगो की भीड इकट्ठा हो गयी लगभग एक लाख से ज्यादा का नुकसान होना बताया जा रहा है। राजस्व टीम को घटना की जानकारी दे दी गयी है।
― Advertisement ―
पशुशाला मे रखे भूसे मे लगी आग, 3 पशुओ की मौत

Previous article