जौनपुर धारा, खेतासराय। स्थानीय क्षेत्र के नौली बाजार में बुधवार को पशुपालक की सक्रियता से पशु तस्कर गाय चुरा ले जाने में नाकाम रहे। इस दौरान पिकअप मोड़ कर भाग रहे तस्करों ने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव के नाम लगा शिलापट्ट को तोड़ दिया। नौली बाजार में सड़क के किनारे सुबास राजभर बाहर पशुशाला में अपनी कीमती गाय बांध रखी थी। रात्रि लगभग 12 बजे पिकअप से पशु तस्कर गाय चुराने के लिए पशुशाला में पहुंचे। रस्सी से बंधी गाय को तस्कर खोल रहे थे कि सुबास की नींद खुल गई। शोर मचाने पर तस्कर गाय छोड़ भागने लगे। इस दौरान पिकअप मोड़ते समय तस्करों ने जहीरुद्दीनपुर गांव जाने के लिए निर्मित सड़क के मोड़ पर लगा राज्यमंत्री के शिलापट्ट को तोड़ दिया फिर तस्कर पिकअप समेत भाग लिए।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...