जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा चश्मे हयात रेहटी में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मदरसे से प्रातः रैली निकाली गई। जिसमें मदरसा के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं बुलावा टोली के माध्यम से गांव का भ्रमण करके 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिससे एक भी बच्चा पोलियो की ड्रॉप पीने से वंचित न होने पाए। मदरसा में पोलियो बूथ पर आए हुए, जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। जिससे देश के सभी बच्चों को पोलियो के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित किया जा सके। मौके पर प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, हयातुल्लाह, दिलशाद अहमद, निशात अहमद, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद जावेद, देवी प्रसाद श्रीवास्तव, कमला सिंह आशा, बेबी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई बुलावा टोली

Previous article