- विश्व पर्यावरण दिवस पर ओबरा तापीय परियोजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
- आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण को प्राथमिकता देनी है : इं.आरके अग्रवाल
जौनपुर धारा,सोनभद्र। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ओबरा तापीय परियोजना परिसर में विशेष वृक्षारोपण समारोह के दौरान परियोजना प्रमुख इं.आरके अग्रवाल, ने कहा, ‘पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रक्रिया है। हमें आज की आवश्यकता और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण जैसे कार्यों को प्राथमिकता देनी चाहिए। हर पौधा हमारे पर्यावरण की रक्षा में एक मजबूत कदम है।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख इं.आर.के.अग्रवाल, ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार और औषधीय पौधों को विशेष रूप से शामिल किया गया। परियोजना के सभी विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भविष्य में भी नियमित रूप से इस प्रकार के आयोजनों को करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि इससे कर्मचारियों में पर्यावरणीय चेतना भी विकसित हुई। कार्यक्रम में इं.एस.के.सिंघल महाप्रबन्धक, इं.दिवाकर स्वरूप महाप्रबन्धक, इं.सुनील कुमार अधीक्षण अभियन्ता, इं.अजय कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, इं.अनिल कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।