जौनपुर धारा,जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के शादीगंज निवासी नियाज अहमद की पुत्री शबा बानो का विवाह 10अक्टूबर 2020 को चकराजेपुर थाना लाइन बाजार निवासी मोहम्मद अकरम के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी में मायके वाले अपने हैसियत के मुताबिक मोटरसाइकिल समेत अन्य कई सामान दहेज में दिया था। जब वह विदा होकर अपनी ससुराल आई तब ससुराल वालों ने दहेज में कार ना मिलने के कारण उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे। इस वर्ष के फरवरी माह में उसे मारपीट कर तीन बार तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया। तब से यह महिला रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रही थी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाइन बाजार पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
महिला से छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर धारा,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव की एक महिला ने स्थानीय युवक बजरंगी मौर्या उर्फ प्रमोद कुमार मौर्या पुत्र राजदेव मौर्या पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छेड़खानी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। सूचना मिलते ही महिला उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
शादी के तेरह दिन बाद उजड़ गया सुहाग,
जौनपुर धारा,जौनपुर। तेजी बाजार में रणजीत की पत्नी रीमा के हाथों की मेहंदी की लाली खत्म होने से पहले उसका सुहाग उजड़ गया। रणजीत की शादी बीते 11मई को बड़े ही धूमधाम से शाहगंज के सबरहद गांव निवासी प्रवीण विश्वकर्मा की बेटी रीमा विश्वकर्मा के साथ हुई थी। शादी के अभी दो सप्ताह ही हुए थे तभी विवाद को सुलझाने में उनके पति रणजीत की मौत हो गई। रणजीत अपने मौसा पिपरी गांव निवासी फूलचंद विश्वकर्मा के घर शुक्रवार को अपने परिवार के साथ मौसी की लड़की के शादी में गए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। रणजीत के घर के पड़ोस के लोग भी यही चर्चा कर रहे हैं कि बेचारी रीमा का अब क्या होगा। पति की मौत की खबर सुनकर रीमा बेहोश हो गई तो रणजीत की मां नीलू विश्वकर्मा दहाड़े मारकर रो रही है, बेटे की मौत से पिता रामअजोर अचेत हैं। शनिवार को रात में रणजीत विश्वकर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री
जौनपुर धारा,जौनपुर। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मंत्री ऐ.के.शर्मा 26मई को सुबह 10:25बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ एवं लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके बाद लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।