Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजी'पठान' भारत की पहली ऐसी फिल्म ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज

‘पठान’ भारत की पहली ऐसी फिल्म ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज

यानि इस कद्र लोग इस फिल्म को लेकर पागल हैं कि पूछो मत. सबसे खास बात ये है कि ‘पठान’ भारत की पहली ऐसी फिल्म है जो ‘इमर्सिव सिनेमा एक्सपेरियंस’ यानी ICE फॉर्मेट में रिलीज होगी. साथ ही आप इस फिल्म को IMAX और अन्य फॉर्मेट में भी देख पाएंगे. आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आखिर ICE फॉर्मेट क्या है और इसमें खास क्या है. बता दें देशभर में केवल 2 ही ऐसे थिएटर हैं जहां ICE फॉर्मेट सपोर्टेड हैं. यानि सिर्फ 2 थिएटर में ही आप इस फॉर्मेट का मजा ले सकते हैं.

क्या है ICE फॉर्मेट?

इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस को अब तक का सबसे बेस्ट व्यूइंग एक्सपीरियंस वाला फॉर्मेट बताया जाता है. ICE फॉर्मेट में आपको फ्रंट स्क्रीन के अलावा ऑडिटोरियम के साइड में पैनल मिलते हैं जिसकी वजह से आपका ध्यान फिल्म से नहीं हटता और आप फोकस होकर फिल्म का मजा ले सकते हैं. इस फॉर्मेट में पिक्चर के सीन के हिसाब से कलर और लाइट इफेक्ट बदलता है. यानि साइड में लगी स्क्रीन पर भी आपको इफ़ेक्ट दिखेगा. अब हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में ऐसे केवल दो ही ICE फॉर्मेट वाले थिएटर हैं. पहला गुरुग्राम में है और दूसरा दिल्ली के वसंत कुंज में.

क्या है IMAX फॉर्मेट?

आईमैक्स फॉर्मेट के थिएटर तो आपको देश के कई शहरों में देखने को मिल जाएंगे. इस फॉर्मेट में आपको सामान्य की तुलना में हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा, फिल्म फॉर्मेट, प्रोजेक्टर और थिएटर व्यू, इन सब का मजा मिलता है. इस फॉर्मेट में आपको फिल्म 1.43:1 या 1.90:1 के एस्पेक्ट रेशियो में देखने को मिलती है. आईमैक्स फॉर्मेट में कुर्सी को खास तरह से डिजाइन किया जाता है ताकि देखने वाले को मजा आए. 

Share Now...