- पिता का बदला लेने के चक्कर में पुत्र बना हत्यारा, मृतक के घर पुलिस का पहरा
- मात्र 6 डिसमिल जमीन के लिए पहुंच गया सलाखों के पीछे
सिकरारा। सिकरारा-बरईपार मार्ग पर तेजीबाजार थाना क्षेत्र के खेतलपुर (सकरदेल्हा) गांव के मोड़ पर गुरुवार की देर शाम ट्रैक्टर मिस्त्री के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक हत्यारोपितों के एक भाई की हत्या में दो वर्ष पूर्व जेल जा चुका था।

सिकरारा थाना क्षेत्र के हरिगांव निवासी 40वर्षीय सरोज पाठक बरईपार बाजार में एक गैरेज पर ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करते थे। रोज की तरह वह शाम को अपना काम करने के बाद साइकिल से घर वापस जा रहे थे। तकरीबन ७:४५ बजे खेतलपुर (सकरदेल्हा) गांव के मोड़ के पास वह औधे मुंह गिरे हुए थे। दुर्घटना समझकर राहगीर जब उनके पास पहुंचे व मोबाइल फोन की रोशनी से देखा तो सन्न रह गए।

सरोज पाठक के कान के नीचे बड़ा सा छेद था। वह खून से लतपथ मृत पड़े थे। घटना की जानकारी तेजीबाजार थाने पर दी गई। थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह व सिकरारा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह मौके पहुंच गए। कुछ ही देर बाद सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक के घरवालों ने पूछताछ में बताया कि हत्या घनश्याम पाठक व उसके पुत्र आदिप व नागेंद्र पाठक ने की है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पुलिस ने कुछ ही देर में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मृत सरोज पाठक एक हत्यारोपित घनश्याम पाठक के भाई हीरालाल पाठक की 2022 में हुई हत्या के आरोप में दो वर्ष पहले जेल भी जा चुका था। मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी संगीता बेसुध हो गई है। मृतक सरोज पाठक के दो पुत्र व एक पुत्री हैं।