- वाशिंग पाउडर के कारखाने के प्रमाण-पत्र के बदले में मांगे थे घुस
- आरोपी रंजीत कुमार को बिजनेस टीम ने किया गिरफ्तार
जौनपुर धारा, वाराणसी। प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय भेलूपुर वाराणसी प्रदूषण बोर्ड अनुश्रवण सहायक 75हजार घूस लेते रंगे हाथ बिजनेस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वाशिंग पाउडर कम्पनी को प्रमाण-पत्र देने के बदले में माग लिया था घुस। विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बता दें कि दीपक कुमार निवासी खखेररू तहसील खागा जनपद फतेहपुर वाराणसी मे स्थापित वाशिंग पाउडर कम्पनी के लिए प्रदूषण प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए प्रदूषण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार से मिले। रंजीत कुमार ने प्रदूषण प्रमाण-पत्र देने के बदले भारी भरकम घूस की मांग की। जिसकी एवज में पहली किस्त 75हजार देने का सौदा तय हुआ। इस मामले की जानकारी दीपक कुमार ने बिजनेस टीम को दिया। बिजनेस टीम ने इस पर अपना जाल बिछाया और दीपक कुमार के द्वारा दिया गया। 75हजार रंगे हाथ प्रदूषण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम को यह मसफलता मिली। सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी पकड़ के रंजीत कुमार की काफी अरसे से घूस लेने की मामले सामने आ रहे थे। जिसमें बिजनेस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।