- दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर पीयू में विचार गोष्ठी का आयोजन
जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को श्रद्धांजलि एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संकाय भवन स्थित पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर कुलपति, प्राध्यापकगण, अतिथिगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने पंडित जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इसके उपरांत आई.बी.एम.ए.भवन के कांफ्रेंस हॉल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ के तत्वावधान में भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रो. सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ‘एकात्म मानववादÓ केवल एक दर्शन नहीं बल्कि समाज और लोकतंत्र को जोड़ने वाली जीवनदृष्टि है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में उनके विचार और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं और युवाओं को चाहिए कि वे उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ.अनुराग मिश्र ने किया तथा डॉ.आशुतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो.मनोज मिश्र, प्रो.गिरिधर मिश्र, प्रो.प्रदीप कुमार, डॉ.दिग्विजय सिंह, प्रो.अजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।