जौनपुर धारा, जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा के करियांव गांव सभा में पंगुल दास की कुटी श्री राम जानकी मंदिर पर श्री मद भागवत कथा श्री राघवेन्द्राचार्य जी महराज द्वारा कथा किया जा रहा है कथा के तीसरे दिन महाराज जी द्वारा कथा का एक आकर्षक प्रस्तुति अमृत वर्षा के रूप में की गई हर श्रोता मंत्र मुक्त होकर तालिया की गड़गड़ाहट से कथा सुनता रहा । राधवेंद्रचार्य जी एक ऐसे कथावाचक है जो अपनी अमृतवाणी से खूब हसाते हैं खूब डांस करवाते हैं तालिया की गड़गड़ाहट हमेशा होती रहती है आचार्य ने कहा जानबूझकर पाप हो जाए तो पाप का प्रच्छालन करना चाहिए, अनजाने में पाप हो जाए तो क्या करना चाहिए। गंगा स्नान- दान पुण्य करना चाहिए। मंच पर बाल ब्रह्मचारी स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी ने भी बाल्मीकि विचार रखा । पत्रकार महेंद्र नाथ पांडे उमरी द्वारा यह कथा कराया जा रहा है।इस अवसर पर क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रही ।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
पंगुलदास कुटी श्रीराम जानकी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

Previous article
Next article