Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeखेलन्यूज़ीलैंड दौरे पर शुभमन गिल के फैन हुए पूर्व भारतीय कोच

न्यूज़ीलैंड दौरे पर शुभमन गिल के फैन हुए पूर्व भारतीय कोच

न्यूज़ीलैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया आज बारिश के चलते अपना दूसरा वनडे मैच पूरा नहीं कर पाई. इस मैच को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी थी. टीम ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे. इसमें सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे. इस दौरान वो 4 चौके और 2 छक्के लगा चुके थे. हालांकि, मैच इसके आगे नहीं बढ़ पाया. मैच के बाद पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने गिल की जमकर तारीफ की.

मैच के बाद बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “आज के मैच में गिल का फोक्स टाइमिंग पर था. कभी-कभी आप गहराई से पूरी तरह बाहर होते हो और गेंद को ज़ोर से मारकर अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करते हैं. गिल अच्छे फुटवर्क के साथ पूरी तरह से नियंत्रण में दिखाई दे रहे थे. उन्हें इस तरह के शाही अंदाज़ में खेलते हुए देखना काफी अच्छा है. वो क्वालिटी वाला खिलाड़ी है और भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेलेगा. पहले वनडे मैच में भी शुभमन गिल शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने ओपनिंग पर आकर 65 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. गिल की इस पारी में कुल 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे. हालांकि, टीम इंडिया उस मैच को 7 विकटों से हार गई थी. गौरतलब है कि सीरीज़ का अगला और आखिरी मैच 30 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. एक तरफ टीम इंडिया मैच जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड मैच जीतकर सीरीज़ को जीतने का प्रयास करेगी.

Share Now...