Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरनो हेलमेट नो पेट्रोल का फार्मूला ठण्डे बस्ते में

नो हेलमेट नो पेट्रोल का फार्मूला ठण्डे बस्ते में

  • सड़क सुरक्षा पखवाड़े में भी नहीं दिख रहा असर

जौनपुर धारा, जौनपुर। सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नो हेलमेट नो पेट्रोल का फार्मूला क्षेत्र में ही नहीं वरन इन दिनों समूचे जनपद में ठण्डे बस्ते में नजर आ रहा है। सड़क सुरक्षा पखवाड़े में भी विभाग और पेट्रोल पम्पों द्वारा उक्त फार्मूले को नजरन्दाज करते हुए देखा जा रहा है। जबकि शुरूआती दौर में जब उक्त फार्मूले को लागू किया गया था तो कुछेक पेट्रोल पम्पों पर इसका असर दिखाई पड़ा था पर जैसे जैसे समय बीता लोगों द्वारा इसको नजरन्दाज करते हुए मानो ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया। अब तो कमोवेश हालत ऐसी हो गई है कि क्षेत्र के सरायमोहिऊद्दीनपुर, अरसिया मोड़, रामनगर, पिपरौल, डीहअशरफाबाद समेत अधिकांश पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया वाहन चालकों को धड़ल्ले से तेल दिया जा रहा है। लोग सड़क सुरक्षा पखवाड़े में भी लोग यातायात के नियमों का पालन करते नहीं दिख रहे हैं लिहाजा आए दिन सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है। इधर सम्बन्धित जिम्मेदारान भी महज कागजों या गोष्ठियों में ही सड़क सुरक्षा के प्रति आस्थावान नजर आ रहे हैं।

Share Now...