टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा नॉकआउट यानी सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच एंडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ फाइनल ज़रूर खेलना चाहेगी. क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का रोमांच ही अलग होता है. इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक रोहित शर्मा का बल्ला उस स्तर से नहीं चला है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इसको लेकर पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बड़े मैचों के लिए जाने जाते हैं रोहित : मिताली राज ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा. हमनें देखा कैसे बाबर और रिज़वान ने बड़े और अमह मैच में प्रदर्शन किया, वैसे ही रोहित शर्मा भी बड़े मैचों के लिए जाने जाते हैं. हम सभी चहाते हैं कि रोहित सेमीफाइनल में रन बनाए. उन्होंने आगे कहा जब रोहित बल्लेबाज़ी करते हैं तो वह उच्च स्तर की बल्लेबाज़ी करते हैं. फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि पिच कितनी मुश्किल है. हम सब यही चाहते हैं कि वो फॉर्म में आएं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका दिन हो सकता है. उनके दिन पर भारतीय टीम की जीत होगी. इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक रोहित शर्मा फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक इस टी20 विश्व कप की पांच पारियों में महज़ 17.80 की औसत से 89 रन बनाए हैं. इसमें उनका हाई स्कोर 53 रन (नीदरलैंड्स के खिलाफ) रहा है. वहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 109.87 का रहा है. पाकिस्तान टीम ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को मात देकर फाइनल में अपना स्थान प्राप्त कर लिया है. टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान ने किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.