Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeदेशनेपाल में भूकंप से 300 लोगों की मौत

नेपाल में भूकंप से 300 लोगों की मौत

दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली(पीएमए)। नेपाल में शनिवार रात तेज भूकंप आया और इसके झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है। भूकंप का इसका केंद्र नेपाल में 28.84डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था। रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। हालांकि, कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार आधी रात को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में 300 के करीब लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शनिवार (1802 जीएमटी शुक्रवार) सुबह करीब 2:02बजे पश्चिमी जाजरकोट जिले में 18 किमी की गहराई पर भूकंप आया। जिम्मेदार अधिकारियों के रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप से रुकुम जिले में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और पड़ोसी जाजरकोट जिले में 200 अन्य की खबर है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप में जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में तत्काल बचाव और राहत कार्यों का आदेश दिया। 2015 में आये 7.8 तीव्रता के भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और पहाड़ी देश में पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Share Now...