नीट में चयन होने पर छात्र को किया गया सम्मानित

0
67

जौनपुर धारा, खेतासराय। खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर उसरहटा स्थित मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज के होनहार छात्र का नीट में चयन होने के पश्चात कॉलेज परिवार ने प्रार्थना स्थल पर सम्मानित किया। उक्त कॉलेज के छात्र उसरहटा निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र सुहेल अहमद का उक्त इण्टर कॉलेज से माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के पश्चात डॉक्टर बनने का सपना सजोये नीट की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका चयन होने से सुख-चिंतकों में खुशी की लहर छा गयी थी। उक्त छात्र की एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ कॉलेज मिला है। ऐसे में उक्त मिर्जा अनवर बेग इण्टर कॉलेज परिवार ने उक्त छात्र को प्रार्थना स्थल पर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया है। इस दौरान प्रबंधक अल्तमश बर्लाश ने बताया कि इस तरह से सम्मानित करने पर कॉलेज के अन्य छात्राओं का हौसला बढ़ेगा। इस दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here