जौनपुर धारा, जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) कक्ष में अपर जिलाधिकारी वि.रा./उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान द्वारा स्वीप से सम्बन्धित कार्यक्रमों को गति प्रदान करने हेतु जनपद के सभी इन्टर कालेज व डिग्री कालेजों में गठित ई.एल.सी. निर्वाचन साक्षरता क्लब को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाये और जिनकी आयु 18 वर्ष की हो चुकी है उन्हें वोटर बनने के लिए जागरूक व प्रेरित करें तथा अन्य सभी मतदाताओं को जागरूक करें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग जरुर करें। अपर जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों मे गठित चुनाव पाठशाला व सभी विभागों में गठित (वीवीएफ) मतदाता जागरूकता फोरम को भी सक्रिय करने के लिए निर्देशित किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकस्ाभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना है, जिसमें निर्वाचन साक्षरता क्लब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए जिन इन्टर या डिग्री कालेजों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन नहीं हुआ है वे भी शीघ्र अपने यहाँ ईएलसी का गठन करते हुए सक्रिय रहें। मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगों में निर्वाचन साक्षरता जरुरी है और अधिक से अधिक मतदाता जागरुक हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, जिससे जनपद जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें। इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।