Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित मार्गो पर सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा की और पिछले बैठक...
Homeअपना जौनपुरनिर्माण की प्रगति से संतुष्ट दिखे विशेष सचिव

निर्माण की प्रगति से संतुष्ट दिखे विशेष सचिव

जौनपुर धारा,जौनपुर। जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में परिलक्षित परिवर्तनों के भौतिक निरीक्षण किए जाने के शासन के निर्देश के क्रम में नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव आयुष विभाग हरिकेश चौरसिया द्वारा विकासखंड रामपुर में स्थलीय निरीक्षण किया गया। विशेष सचिव, आयुष विभाग द्वारा आज विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत पचवल में निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति से संतुष्ट दिखे, विशेष सचिव द्वारा कार्य को मानक के अनुरूप तथा गुणवत्तापूर्ण करने तथा सीढ़ी के साथ ही रैंप भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे वृद्धजनों और दिव्यांगजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। विशेष सचिव ने खंड विकास अधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए परिसर में जो जमीन रिक्त है, वहां पर एएनएम केंद्र बनाए जाने का सुझाव दिया गया। वर्तमान में एएनएम सेंटर किराए के मकान में संचालित है। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के आजीविका संवर्धन केंद्र का भी निरीक्षण किया, तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से संवाद भी किया। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर का औचक निरीक्षण किया, एएनसी के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया, दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई आदि के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अभिनव सरोज, अन्य अधिकारीगण,  ग्राम प्रधान, स्थानीय निवासी सहित अन्य उपस्थित रहें।

Share Now...