जौनपुर धारा, खेतासराय। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण से वंचित वैब (वैक्सीन अवॉइडेंस बिहैवियर) झिझक व उदासीन परिवारों को मोबिलाइज कर टीकाकरण कराने के हेतु एवं प्रभावशाली सहयोगी बैठक का आयोजन बुधवार की सुबह क्षेत्र स्थित गुरैनी बाजार में किया गया। जिसमें अवधेश कुमार तिवारी बीएमसीएस एम नेट यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण से १२ जानलेवा बीमारियों से बचने जैसे टीवी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, हिब इंफेक्शन, निमोनिया, दस्त, खसरा व रूबेला और दिमागी बुखार से बचने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही साथ नियमित टीकाकरण न कराने व इसके दुष्प्रभाव से बच्चे उक्त बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। टीकाकरण से झिझक उदासीन परिवारों का नाम भी साझा किया गया तथा लोगों से सहयोग की अपील की गयी। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बच्चों का टीकाकरण कराकर हम बच्चों को एक स्वस्थ जीवन जीने व जानलेवा बीमारियों से बचाने का अधिकार दे सकते हैं। बैठक में ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्थानीय स्तर पर डॉक्टर, इमाम, मौलवी, सदर, सहायक अध्यापक, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...