जौनपुर धारा, जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्ययता में सम्पन्न हुई। बैठक को संम्बोधित करते हुए श्री पाल ने कहाकि आने वाला नगरपालिका/नगर पंचायत चुनाव का आरक्षण जल्द आने वाला है और वार्ड का आरक्षण आ गया है जो भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता नेता वार्ड या नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाह रहें है वो अपना आवेदन फार्म जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लेकर उसे भर कर जमा कर सकता है जिससे सभी आवेदकों का आवेदन जिला संचालन समिति के सामने प्रस्तुत कर कैंडिडेटों के चयन पर विचार किया जा सके। यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है इसलिए सबसे पहले अपना वोटर लिस्ट चेक कर ले और अभी भी बचे हुए नामों को जोड़ने का काम करें। वहीं वोटर लिस्ट को आखिरी वक्त तक निगरानी करते रहे क्योंकि भाजपा का सबसे मजबूत एजेन्डा यही है कि अधिक से अधिक समाजवादी विचारधारा के वोटों को कटवाना रहता है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप सभी भली भांति जानते है। बैठक में मुख्य रूप से प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, रुक्सार अहमद, अनवारुल गुड्डू, गजराज यादव, रियाज आलम, आरिफ हबीब, कमालुद्दीन अंसारी आदि रहे। संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
― Advertisement ―
महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक सम्पन्न
