जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान घाट पर गोमती नदी में स्नान करने गए दो किशोर बुधवार की देर शाम डूब गए। गुरुवार को दोनों के शव बरामद हो गए। सूत्रों की हवाले से बताया गया है कि मोहल्ला ओलंदगंज निवासी परमेश कुमार माली का 15वर्षीय पुत्र हर्षित कुमार माली बुधवार देर शाम अपने साथी जुहेब 15वर्ष पुत्र मोहम्मद शाहबाज के साथ हनुमान घाट पर नहाने गए थे। नहाते समय दोनों लड़के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। काफी देर रात तक जाविया घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी। परिजन दोनों की तलाश में निकल पड़े और काफी देर तक ढूंढने के बाद दोनों का कपड़ा हनुमान घाट पर मिला। इससे आशंका जताई गई कि दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई है। परिजन व पुलिस गुरुवार की सुबह फिर नदी में तलाश में जुट गए। हर्षित का शव सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर में उतराया मिला, जबकि जुहेब का दोपहर करीब दो बजे कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के पास मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
नहा रहे दो किशोर गोमती नदी में डूबे, दूसरे दिन दोनों के शव मिले
