Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर

वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
Homeअपना जौनपुरनहर व माइनर टूटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

नहर व माइनर टूटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर धारा जफराबाद। मंगलवार को जलालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में दस्ा महीने पहले बने चार करोड़ तेईस लाख इकतालीस हजार की लागत से नहर व माइनर टूट कर खराब हो गया। गांव के ही शिशु सिंह ने बताया की दस महीने पहले नहर व माइनर का काम खत्म हो गया था। बीच में नहर व माइनर टूटने से पूरा खेत पानी से डूब गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा जब से बना है तब से कोई भी सिंचाई नहीं हो पायी है। जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो उन्होंने नजरन्दाज कर दिया। इस आरोप के संदर्भ में नहर का काम कराने वाले मुकेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्माण के समय कोई भी रोकने नहीं आया था जो भी आरोप है वह गलत और बेबुनियाद है। अधिशासी अभियंता नहर विभाग से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा। आखिर में कब तक जनता का पैसा इस तरह बहता रहेगा। एक बहुत बड़ा सवाल अपने आप में बनता जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वालों ने शिशिर कुमार सिंह, राकेश यादव, जंग बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश, रोहित सिंह, अय्युब शेख सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share Now...