Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशनर सेवा नारायण सेवा ने 81वें शनिवार को राहगीरों को कराया खिचड़ी...

नर सेवा नारायण सेवा ने 81वें शनिवार को राहगीरों को कराया खिचड़ी व शरबत का सेवन

जौनपुर धारा,सोनभद्र। चोपन नगर के टैम्पो स्टैंड स्थित पत्रकार संघ कार्यालय पर नर सेवा नारायण सेवा संस्था के तत्वावधान में 81वें शनिवार को सेवा कार्य के अंतर्गत राहगीरों को खिचड़ी और ठंडा शरबत वितरित किया गया। इस शनिवार खिचड़ी का सहयोग ग्राम प्रधान बेलकफ संजय सिंह एवं शर्बत वितरण का सहयोग प्रतिष्ठित व्यवसाई बाबी सिंह की तरफ से रहा यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार की भाति इस शनिवार को भी पूरे सेवा भाव से संपन्न हुआ। नर सेवा नारायण सेवा के संयोजक मनोज चौबे ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद और राहगीरों को नि:शुल्क भोजन एवं पेयजल उपलब्ध कराना है, ताकि भीषण गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिल सके। संस्था के स्वयंसेवकों ने सुबह से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं और आने-जाने वाले लोगों को प्रेमपूर्वक खिचड़ी एवं शरबत वितरित किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित सुप्रसिद्ध कवियत्री रचना तिवारी ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज में मानवीय संवेदनाओं को जाग्रत करते हैं। संस्था के नियमित प्रयासों से न केवल जरूरतमंदों को सहायता मिल रही है, बल्कि समाज में सेवा भावना का भी विस्तार हो रहा है। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य अगले शनिवार को भी जारी रहेगा। इस मौके पर दया सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, श्यामाचरण गिरी, मंडल अध्यक्ष संजय केशरी, अमरनाथ सिंह, बिंदू पाण्डेय, अश्वनी सिंह,मनीष प्रताप सिंह राहुल सिंह, अरुण सिंह, संदीप पाण्डेय, जित्तू सिंह, विरेन्द्र दूबे, मोना दास, अमित सिंह बढ़कू, विकास सिंह छोटकू, मनीष सोनकर, ओमप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Share Now...