Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरनरेंद्र प्रताप बनें केराकत ब्लाक अध्यक्ष

नरेंद्र प्रताप बनें केराकत ब्लाक अध्यक्ष

  • पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

केराकत। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जौनपुर जिले में पड़ने वाले सभी ब्लाकों में बनाये गये ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित की नई। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व केराकत ब्लाक अध्यक्ष रहे लालता प्रसाद चौधरी के छोटे भाई नरेन्द्र प्रताप को उनकी मेहनत और सक्रियता को देखते हुए उनको केराकत ब्लाक अध्यक्ष बनाया गयाहै। आपको बताते चलें कि नरेंद्र प्रताप  केराकत तहसील क्षेत्र के उदैचन्दपुर के निवासी हैं। जारी हुई ब्लाक अध्यक्षों की नई लिस्ट में केराकत ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप के नाम देखकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं नें काफी संख्या में लोगों नें ब्लाक अध्यक्ष केराकत नरेन्द्र प्रताप को फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया, और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। स्वागत स्वागत के इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष केराकत लालता प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह मेरे छोटे भाई की मेहनत और बड़े बुजुर्गो तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का आशिर्वाद की देन है। कांग्रेस कमेटी ने उन्हें केराकत का ब्लाक अध्यक्ष बनाकर उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौपीं है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने खूब नारे लगाए गये। इस अवसर पर अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप नें कहा कि मैं सर्व प्रथम धन्यवाद देता हूं अपने संघर्ष शील, निर्भीक प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को, कि मुझपर भरोसा करके जो ये नई जिम्मेदारी दी है। मैं पूरे इमानदारी से निष्ठा पूर्वक पार्टी की सेवा करता चला आ रहा हूं और आखरी सांस तक करूंगा।

Share Now...