- फर्जी बिल बनाकर नोटिस जारी करने पर भड़की नाराजगी
- एक सप्ताह में आदेश वापस न लेने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी
केराकत। नगर पंचायत द्वारा तानाशाही पूर्व रवैया अपनाते हुए जी.आई.एस. सर्वेयर नियुक्त कर जल मूल्य, गृह कर, एवं जल निकासी के नाम पर वित्तीय वर्ष 2025-2026 का फर्जी बिल बनाकर नोटिस जारी करने को लेकर नगर वासियों और व्यापारियों में भारी जनाक्रोश भड़क उठा है। सोमवार को नगर के लोगों तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी (पिंकू) के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील केराकत को अपनी मांगों का ज्ञापन देते हुए नगर पंचायत द्वारा मनमानी व फर्जी ढंग से लगाए गए नये कर का पुरजोर विरोध करते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त आदेश वापस नहीं लिया गया तो नगरवासी और व्यापार मण्डल केराकत के लोग सड़क पर उतरने के साथ धरना प्रदर्शन के लिए विरोध स्वरूप मजबूर हो जाएंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर पंचायत केराकत की होगी। ज्ञापन देने में प्रमुख लोगों में नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार कमलापुरी पिंकू, नगर महामंत्री दयाराम गुप्ता, तहसील अध्यक्ष केराकत घनश्याम जायसवाल, तहसील कोषाध्यक्ष केराकत राजेन्द्र कसौधन, सपा नगर अध्यक्ष आजाद कुरैशी, अम्बरीष उपाध्याय, मनोज कमलापुरी, प्रभाकर सेठ पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी नगर पंचायत केराकत, सुनीता, रीना सोनकर समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।