जौनपुर धारा, खेतासराय। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए नगर पंचायत में प्रतिदिन फागिंग व दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी डा. रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि निकाय सीमार्गत सभी १३ वार्डो में लगातार नालियों में एण्टी लार्वा मैलाथियान का छिड़काव व मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए फागिंग निरन्तर रूप से करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी सफाई कर्मचारियों, सफाई नायक और अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों को शक्त निर्देश दिये है कि इस समय डेंगू का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके रोक थाम हेतु सभी वार्डो में दवा का छिड़काव और फागिंग अति आवश्यक है। इस कार्य में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आदेश के पालन में समस्त कर्मचारी निरन्तर रूप से छिड़काव एवं फागिंग का कार्य पूरी जिम्मेदारी से कर रहे है।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
नगर पंचायत करा रहा फागिंग व छिड़काव

Previous article
Next article