जौनपुर। नगर के व्यस्ततम इलाकों में से एक चाँद मेडिकल चौराहे पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे मे चाँद मेडिकल चौराहे के पास नाले का खुला चेम्बर बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इस मार्ग पर नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे बने नाले की कई स्लैब टूटे पड़े हैं, जो राहगीरों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह स्थिति विगत कई दिनों से बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक इसकी सुधि नहीं ली गई। खासकर रात के समय जब रोशनी कम होती है, यह खुला नाला जानलेवा साबित हो सकता है। यहाँ से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएँ और बाइक सवार रोजाना गुजरते हैं। जनता ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत कराकर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने की मांग की है। यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।