Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeव्यापारनई धांसू SUV, अब तक 23500 लोगों का चुराया दिल

नई धांसू SUV, अब तक 23500 लोगों का चुराया दिल

मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को शोकेस किया था, इसके साथ ही इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. 12 जनवरी 2023 से नई 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को शोकेस किया था, इसके साथ ही इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. 12 जनवरी 2023 से नई 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. यह नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी. इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जारी है. इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अभी तक इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इससे पहले ही कंपनी को जिम्नी की 23 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि ‘5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को 23,500 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं.’ जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी की बिक्री इसी साल मई-जून तक शुरू होने की उम्मीद है.लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर बेस्ड 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी का बाजार में महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से मुकाबला होने वाला है. इसमें 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आता है. इसका पावरट्रेन 105PS पावर और 137Nm टार्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. इसमें सिस्टम आता है, साथ ही लो-रेंज गियरबॉक्स भी दिया गया है.इसका अप्रोच एंगल 36 डिग्री, डिपार्चर एंगल 50 डिग्री और ब्रेक-ओवर एंगल 24 डिग्री है. एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी का है और बूट स्पेस 208 लीटर का है. इसे दो ट्रिम लेवल- जीटा और अल्फा में पेश किया जाएगा. इसमें 9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम मिलता है, ऑटोमटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्रेक असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल जाते है.

Share Now...