जौनपुर धारा,जौनपुर। 33/11के.वी.विद्युत उपकेन्द्र-नईगंज से पोषित समस्त फीडरों (टाऊन नं.1,2,3 एवं 4)से सम्बन्धित क्षेत्र में बेहतर/निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने हेतु विद्युत उपकेन्द्र-नईगंज पर स्थापित 05एम.वी.एवं पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि कर 10एम.वी.ए.पावर परिवर्तक स्थापित किया जाना है। यह कार्य 10 फरवरी को किया जाना निर्धारित है। अतः उक्त कार्य के दौरान प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00बजे उपरोक्त सम्बन्धित सभी क्षेत्रों की सामान्य विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। आवश्यकता के दृष्टिगत यह कटौति सामान्य विद्युत आपूर्ति की अवधि में 02घण्टे अधिक भी की जा सकती है जो कि उपरोक्त निर्धारित अवधि से पूर्व व बाद तक भी हो सकती है। अधिशासी अभियन्ता (ई.यादवेन्द्र सिंह) द्वारा सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से विनम्र अनुरोध किंया गया है कि विद्युत कटौती अवधि में अपना सहयोग प्रदान करें।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
नईगंज के विभिन्न क्षेत्रों में बन्द रहेगी बिजली आपूर्ति
