हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस की चर्चा की जाए तो उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग की लिए ऐश काफी जानी जाती हैं। मौजूदा समय में ऐश्वर्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम से लेकर ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ तक नंदिनी के किरदार के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया है कि पीएस-1 और पीएस-2 में नंदिनी के किरदार को सुनकर वह काफी एक्साइटेड हुईं। ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ बतौर नंदिनी चुने जाने को लेकर खुलकर बात की है। ऐश ने बताया है कि ‘जब मणि गुरू ने मुझे फिल्म सुनाई और कहा कि तुम नंदिनी का किरदार निभाओगी, तो मुझे लगा कि ओह माय गॉड, क्या वाकई। यह पसंद आया. कम बोलने वाल गुरू मणि ने सिर हिलाकर इसकी पुष्टी की। मैं काफी आभारी हूं जो मुझे उनकी नंदिनी का किरदार अदा करने का सुनहरा मौका मिला। एक एक्ट्रेस के रूप में मेरे लिए ये बेहद शानदार, जादुई, यादगार और व्यक्तिगत रूप से किसी खजाने वाली फिल्म का हिस्सा बनने के समान है। इसके अलावा ऐश्वर्या ने हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी के किरदार को याद कर कहा है कि ‘हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी की मेरे दिल के बेहद करीब और खास है। मैं सौभाग्यशाली हूं जो मुझे वो नंदिनी का किरदार अदा करने के मौका मिला था। मेरे लिए संजय लीला भंसाली और दर्शकों के लिए वह हमेशा खास जो बना। साथ ही पीएस में नंदिनी का रोल करने को लेकर मैं काफी खुश हूं, क्योंकि ये मजबूत महिलाओं के चरित्र को दिखाती है। कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के लकी चार्म साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम हैं। इस पर मणिरत्नम ने कहा है कि ‘मैं उससे केवल तभी पूछता हूं, जब मुझे लगता है कि वह भूमिका के लिए सही है और हर मैंने उससे पूछा है क्योंकि मुझे पूरा यकीन है कि इस भूमिका के लिए वह पूरी तरह से सही थी। वह मेरे लिए चार्म नहीं है, यह उकी प्रतिभा और व्यक्तित्व है जो इस किरदार को निभाने के लिए सही था।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
नंदिनी का किरदार निभाने पर ऐश्वर्या राय का ऐसा था रिएक्शन
