ध्वजारोहरण कर डीएम ने दिलायी पंचप्रण की शपथ

0
25
  • कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधरोपण

जौनपुर धारा, जौनपुर। जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा ध्वजारोहण कर कर्मचारियों व आम जनमानस को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी द्वारा जनक कुमारी इंटर कॉलेज की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उपहार देकर उनका प्रोत्साहन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों एवं संभ्रांत जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें मिलकर आपस में एक होकर रहने की आवश्यकता है तभी भारत देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा की 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस इसलिए मनाया जाता है कि हमें यह हमेशा याद रहे कि आपसी लड़ाई से अपनी ही क्षति होती है। उन्होंने कहा कि भारत के सैनिक कठिन परिस्थितियों में भी देश की सेवा करते है, हमारी रक्षा करते है अत: हमारा कर्तव्य बनता है कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि हम शहीदों का तो सम्मान करते है और हमें उनकी भावनाओं का आदर करना चाहिए, उनकी समस्याओं को सुनना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में जो भी पौधरोपण किए जा रहे है, इनकी देखभाल करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा की हमने जो कुछ जीवन में प्राप्त किया है  उसके लिए धन्यवाद अवश्य कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह एवं अध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ विजय प्रताप सिंह ने अपने विचार प्रकट किए। सूचना विभाग के पंजीकृत दल सोनम सरोज एंड पार्टी के द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वय, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार, लालबहादुर, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी व आम जनमानस उपस्थित रहे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के द्वारा पुलिस लाइन में, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के द्वारा विकास भवन में एवं समस्त उपजिलाधिकारी के द्वारा संबंधित तहसील में ध्वजारोहण कर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।

इसी प्रकार तिलकधारी महाविद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमें बलिदान से मिली है। अत: इसे सुरक्षित रखने के लिए हमें देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश भी सुनाया। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर दालसिंगार सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, पंकज सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर जन-गण-मन राष्ट्रीय गीत के साथ सलामी दी गई और इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के दौर में शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, महासचिव अखंड यादव, राजन यादव, राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

  • परम्परागत ढंग से मनाया गया 77वां आजादी का पर्व

जौनपुर धारा, सुइथाकला। आजादी केअमृत महोत्सव के दौरान विकास क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में आजादी का77 वाँ महापर्व परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान राष्ट्र भक्ति के नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इस कड़ी में राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में डाक्टर आलोक कुमार सिंह पालीवाल, सारी जहांगीर पट्टी गांव स्थित शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रबन्धक वंशगोपाल त्रिपाठी, श्रीगांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजेय प्रताप सिंह, प्रबन्धक हृदय प्रसाद सिंह रानू, ऊँचगाँव स्थित एसवीडी गुरूकुल महाविद्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चन्द्र तिवारी, क्षेत्र प्रमुख विद्या देवी, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एबीएसए राजेश कुमार वैश्य, बाल संरचना उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान लालापुर में प्रबन्धक सुरेश पाण्डेय, मो. हुसैन इण्टर कालेज खान बड़ेपुर में प्रबन्धक मो. हसन तनवीर, ग्राम पंचायत भगासा में प्रधान रामप्रकाश दूबे, ग्राम पंचायत कटघर में ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र विन्द, हुसेनाबाद में ग्राम प्रधान मनोज कुमार यादव, इन्दिरा स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज कटघर, रामनगर में प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप मिश्रा, गौरीशंकर फीलिंग स्टेशन अरसिया मोड़ रामनगर प्रोपराइटर सुधीर मिश्रा, चन्द्र कला फीलिंग स्टेशन सारी जहांगीर पट्टी पर अमित सिंह ने, परिषदीय स्कूलों में प्राथमिक विद्यालय मयारी में डा. रणंजय कुमार सिंह, एकडला में उमेश यादव, कम्पोजिट विद्यालय रामनगर में देवेन्द्र कुमार सिंह व इंग्लिस मीडियम प्राथमिक विद्यालय सदरूद्दीनपुर में कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here