जौनपुर। 79वें स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर अवस्थित नाथ संप्रदाय के प्राचीन मठ बाबा बारीनाथ मंदिर, टैगोर नगर(उर्दू बाजार) परिसर में दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र दत्त चतुर्वेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंघानिया ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिथि द्वय ने शांति के प्रतीक ‘कबूतर’ व ‘गुब्बारे’ नील गगन में छोड़े। उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगान कर देश की एकता-अखंडता अक्षुण्य रखने की पञ्च प्रण शपथ ली। ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का बैच एवं माल्यार्पण तथा अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार सिंघानिया ने शहीदों को शतधा नमन् कर देश के लोकतंत्र की रक्षा और उसको समृद्धि की चर्चा करते हुए उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादवेंद्र दत्त चतुर्वेदी ने देश की आज़ादी के आंदोलन में 1857से लेकर 1947तक शहीदों के माता बदल चौहान, सल्तनत बहादुर, राजा इदारत जहाँ, रामसुन्दर पाठक आदि के योगदान को विस्तार से बताते हुए नमन् वंदन कर स्वाधीनता दिवस की शुभेच्छा प्रेषित किया। उक्त कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष संजय कुमार सेठ, बृजेश श्रीवास्तव, रमेश सोनी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, श्याम कुमार वर्मा, राजकुमार साहू, विनोद साहू, आशीष यादव, राजीव जौहरी, सूरज यादव, नीरज शाह, सुखसागर सेठ, नागेन्द्र जायसवाल, जय प्रकाश यादव, विवेकानन्द मिश्र, मनोज जायसवाल आदि उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल
केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
ध्वजारोहण कर देश की आज़ादी आंदोलन में शहीदों को किया नमन
