जौनपुर धारा,जौनपुर। इस्लामी माह के शाबान महीने के 3 तारीख को हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ) के नवासे व हज़रत अली (अ.स.) के पुत्र हज़रत इमाम हुसैन अ.स.के जन्मदिवस पर रविवार को नगर में कई स्थानों पर शरबत की सबील, फल मिठाईयां व अन्य सामान लोगों में वितरित कर आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने घरों मे मीठे पकवान बनाकर नङ्का दिलवाई व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबाकरबाद पेश की। इसी क्रम में नगर के सिपाह चौराहे पर कैंप लगाकर हर राहगीरों को पानी, शरबत, कॉफी, मिठाई, फल, पूड़ी सब्जी आदि वितरित किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपना पूरा परिवार कुर्बान कर दिया था। आज उनका जन्मदिन हम लोग मना रहे है। ऐसे में उनके पैगाम को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का मकसद हम लोगों का है। जिससे कि आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे। इस अवसर पर वली हैदर, इरफ़ान आज़मी, हैदर आज़मी, अफ़ज़ल खान, अर्शी हैदर, फैज़ अब्बास, मुनव्वर हुसैन, शारिक अली, हसन अब्बास, इकराम हैदर, राशिद हुसैन, कफील अहमद साहीबे आलम, डॉ.कमर अब्बास, डॉ.आदित्य सिंह, जावेद हैदर जाविस सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
― Advertisement ―
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
धूमधाम से मना इमाम हुसैन का जन्मदिन

Previous article
Next article