
जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर के मखदूम शाह अढ़न स्थित आर.एल.चिल्ड्रेन जू.हा.स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाचार्य मधू सिंह ने ध्वजारोहण कर छात्रों को देश की आजादी और महापुरूषों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न वेशभूषा से सुसज्जित बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूल से अध्यापकों ने अपने विचारों को व्यक्त किया। उक्त अवसर पर गरिमा चौरसिया, अजय सिंह, आफरीन मंसूरी, फरक जहरा, लीला तिवारी, चंचल, शिल्पी सोनी, फजीला सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
