जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चौकिया मंडी स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि आजकल 51 कुंटल 20 किलो धान की खरीद की गई। उन्होंने पूर्व में धान विक्रेताओं को फोन कर पूछा कि उनका भुगतान हुआ है कि नहीं जिस पर किसान लवटन राम एवं रमेश चंद्र मौर्य द्वारा बताया गया कि समय से भुगतान हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं की उपस्थिति में धान का वजन कराते हुए तौल के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओं को निर्देशित किया कि धान का नियमित रूप से उठान कराया जाय। उन्होंने क्रय केन्द्र प्रभारी असजद अंसारी को निर्देशित किया कि किसानों के लिए बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यस्था रहे उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
धान क्रय केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण
