जौनपुर। मडियाहू तहसील क्षेत्र के रामपुर थाना अन्तर्गत दामोदरा स्थित जीसस जूनियर हाई स्कूल में रविवार को कथित धर्मांतरण की गतिविधियों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्कूल संचालक को हिरासत में ले लिया और उसे थाने ले जाया गया। विद्यालय परिसर की तलाशी के दौरान, पुलिस को बाइबल, यीशु की तस्वीरें, विभिन्न धार्मिक पुस्तकें और क्राफ्ट सामग्री बरामद हुई है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण के प्रयास के संकेत मिले हैं। स्थानीय संगठनों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
― Advertisement ―
मिशन शक्ति के तहत नवजात कन्याओं का पूजन, बेटियों को दिया सम्मान
केराकत। नवरात्र के पावन अवसर पर कन्या पूजन की परंपरा को नए अंदाज़ में निभाते हुए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर मिशन...
धर्मातरण के आरोप में जीसस स्कूल संचालक गिरफ्तार

Previous article