Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

24 घंटे बाद मिला युवक व युवती का शव

जौनपुर। सोमवार की शाम नाले नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका,...
Homeउत्तर प्रदेशदो बच्चों को संभालते हुए बनीं SDM

दो बच्चों को संभालते हुए बनीं SDM

  • 52वीं रैंक से पास की BPSC परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है. कई ऐसे लोगों ने बीपीएससी एग्जाम में कामयाबी हासिल की है, जिनकी कहानियां हमें प्रेरित कर सकती हैं. इनमें से ही एक हैं बिहार के पूर्वी चंपारण की रहने वाली नगमा तबस्सुम. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में 52वीं रैंक हासिल की है. उनकी सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह मुकाम दो बच्चों की परवरिश करते हुए हासिल किया है.

नगमा तबस्सुम ने पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए बीपीएससी एग्जाम की तैयारी की और तीसरे प्रयास में अच्छी रैंक के साथ कामयाबी पाई. मीडिया में दिए गए इंटरव्यू के अनुसार नगमा ने बताया कि इस जर्नी में उनके पति और ससुर ने न सिर्फ पूरी तरह साथ दिया बल्कि उन्होंने इन्हीं लोगों की प्रेरणा से बीपीएससी की तैयारी शुरू की थी. नगमा ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई तुरकौलियासे की है. इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 12वीं और फिर बीटेक व एमटेक किया. नगमा एक बेटी और एक बेटे की मां हैं. बेटी इफरा इशराक दूसरी क्लास में पढ़ती है. जबकि बेटा इमदाद इशराक अभी काफी छोटा है. नगमा ने कहा कि सिविल सर्विस एग्जाम का स्ट्रक्चर काफी कठिन है. इसके लिए काफी समर्पण और लंबे समय तक तैयारी जारी रखने का धैर्य चाहिए. उनका कहना है कि आप बहुत इंटेलिजेंट हो सकते हैं, जीनियस हो सकते हैं. लेकिन इस परीक्षा के लिए लंबे समय तक बिना हारे कठिन परिश्रम करते रहने का धैर्य बहुत जरूरी है. साथ में टाइम मैनेजमेंट तो अहम है ही.

Share Now...