जौनपुर धारा,जफराबाद। महाकुम्भ मेले में भगदड़ के बाद की स्थिति को देखते हुए जफराबाद जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली ए.जे.पैसेन्जर 54376/75 व जौनपुर बरेली पैसेन्जर 4201/02को बुधवार को निरस्त कर दिया गया है और गोरखपुर से चलकर जफराबाद के रास्ते प्रयागराज जाने वाली गोदान एक्सप्रेस 11056 के रूट को डायवर्ट कर वाराणसी के रास्ते से चलाया जा रहा है। स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन एलटीटी एक्सप्रेस जो अयोध्या से चलकर जफराबाद से मड़ियाहूं होकर जाती थी उसे भी वाराणसी के रास्ते चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने दी। आरपीएफ चौकी इन्चार्ज प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कुम्भ मेले की भगदड़ को सुनकर फिलहाल कुम्भ जाने वालें यात्री आज स्टेशन परिसर में नही नजर आ रहे है। जिनका किसी ट्रेन का रिजर्वेशन है वही स्टेशन परिसर में दिख रहे हैं। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ व जीआरपी के सिपाही लगाये गये हैं।
― Advertisement ―
दो पैसैन्जर ट्रेन निरस्त, गोदान व साप्ताहिक स्पेशल का रूट डायवर्ट
