जौनपुर। मछलीशहर ब्लॉक के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 14 व 15अक्तूबर को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग फॉर एडोलसेंट गर्ल प्रशिक्षण का आयोजन आदित्य बिरला कैपिटल और एक्शन एक्ट के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बिन जी द्वारा सभी का स्वागत परिचय किया गया। प्रशिक्षक अजय पटेल और तंजीम अख्तर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सबसे पहले तंजीम अख्तर के द्वारा सभी बच्चों का परिचय हुआ तंजीम अख्तर के द्वारा आत्मरक्षा और सुरक्षा स्वयं की कैसे की जाती है। इसके बारे में गतिविधि के माध्यम से शुरुआत की गई। सबसे पहले बच्चियों में पूछा गया कि आपको किन-किन जगहों पर असुरक्षित महसूस होता है बच्चों के द्वारा बताया गया कि सुनसान जगह पर, रात के सायंकाल में कहीं आने जाने में, विद्यालय आते-जाते समय रास्ते में अकेले होने पर, मार्केट में, शादी विवाह में व अन्य सुनसान जगह पर असुरक्षित भावना महसूस होते उसके बाद में अजय ने बच्चियों को आत्मरक्षा के लिए सबसे पहले गतिविधि के माध्यम से किशोरियों को बताया कि यदि कोई व्यक्ति चोटी खींचता है, तो कैसे बचाना है। तीसरी गतिविधि में अजय द्वारा बताया गया कि अगर आपको कोई जबरदस्ती पकड़ लेता है। तो आप अपनी सुरक्षा कैसे करेंगे पहले हाथ को सीधा करके उसके आंखों पर चोट करना है और साथ में ही अगर आपके ऊपर की तरफ से हाथ जड़े हुए हैं, तो आप चेहरे के जबड़े के नीचे कोहली से अपने आप को सुरक्षित कर सकते इसके बाद उंगली गतिविधि में तंजीम अख्तर के द्वारा बताया गया। विद्यालय से वार्डन चंदना त्रिपाठी ने बताया कि यह दो दिन की ट्रेनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा हम चाहते हैं कि इस तरह से ट्रेनिंग से वास्तव में किशोरियां अपनी आत्म रक्षा कर सकती हैं।
― Advertisement ―
24 घंटे में मोबाइल छिनैती के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24घंटे के भीतर मोबाइल छिनैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार...
दो दिवसीय सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का हुआ आयोजन



