जौनपुर। सितंबर की शुरुआत तो वर्षा के साथ हुई, लेकिन पहले 10दिन में छिटपुट वर्षा के बीच बादल व धूप की कशमकश के चलते उमस बढ़ गई है। हालांकि जौनपुर में गुरुवार दिन में छिटपुट व रात में तेज बारिश से लोगों को राहत मिली है। कई दिनों से लगातार हो रही भीषण गर्मी से शुक्रवार को दोपहर में हुई घण्टे भर की बरसात में मौसम सुहाना हो गया है। बीते ३-४ दिनों से बादलों का असर लगातार आसमान में छाया रहा था, लेकिन इसी के साथ लोगों को सितंबर के महीने में भीषण गर्मी का भी एहसास होता रहा। हालांकि धूप के प्रभाव होने के चलते दिन के तापमान कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है। लेकिन न्यूनतम तापमान गिरने से शाम को दिन की अपेक्षा गर्मी का अहसास कम होता है।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
दोपहर में हुई झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
