- चार गांवों के सदस्य पद के लिए भी हुआ नामांकन
जौनपुर धारा,सिकरारा। स्थानीय क्षेत्र के खानापट्टी गांव में प्रधान पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को देवरानी, जेठानी सहित तीन लोगों ने पर्चा दाखिल किया,जबकि चार गांवों के सदस्य पदों के लिए भी नामांकन किया गया। खानापट्टी गांव से कार्यवाहक प्रधान सुशील कुमार सिंह की पत्नी ज्योति सिंह व अरुणिमा यादव पत्नी धर्मेंद्र यादव व अंजना सिंह पत्नी नरेंद्र यादव ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया जबकि भभौरी, फ़िरोजपुर, पालपुर व डीहजहनियां गांव के रिक्त सदस्य पद के लिए भी नामांकन किया गया। आरओ अरुणकुमार राय व एआरओ कृष्णकुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधान पद के लिए पांच लोगों ने पर्चा खरीदा था। जिसमे से तीन लोगों ने नामांकन किया, सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद मंगलवार को नामवापसी व देर शाम चिन्ह आवंटन किया जाएगा।