Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

विभागीय लड़ाई में खुल गई पोल

जौनपुर धारा, जौनपुर। सोमवार को आजमगढ़ मार्ग स्थित विद्युत निगम कार्यालय में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। निगम...

E-Paper 24-12-2024

HomeNews Channelदेखते ही देखते अचानक धंस गई सड़क, क्षेत्र में मचा हड़कम्प

देखते ही देखते अचानक धंस गई सड़क, क्षेत्र में मचा हड़कम्प



योजना में पलीता लगा रही कार्यदायी संस्था
हादसों को दावत दे रही सीवर पाइपलाइन वाली सड़कें
अमृत योजना के अर्न्तगत कराये जा रहे सीवर पाइप लाइन का कार्य शुरूआत से ही लोगों को विष योजना का एहसास दिला रहा है। इस योजना के अन्तर्गत कार्य कर रही कार्यदायी संस्था के लापरवाही का खामियाजा लगातार क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
आये दिन कार्यदायी संस्था के द्वारा खोदे गये गड्ढे तो लोगों के लिये पीड़ा बना हुआ ही है लेकिन उसे भरने से पहले की अनियमितता भी कुछ कम दर्द नहीं दे रही है। आपको बता दें कि आरम्भ से ही क्षेत्र की जनता अमृत योजना का दंश झेल रही है।
जी हाँ यह घटनाएं अब गली कुचों से निकलकर अब वीआईपी मार्गों तक जहर उगल रही है।
मंगलवार की शाम को अचानक ही कलेक्ट्री कचहरी से जनपद न्यायालय मार्ग पर आधुनिक जलपान गृह के समीप लगभग 20 मीटर सड़क अचानक धंस गई।
हालांकि इससे किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि कोई बड़ी घटना नहीं घट सकती थी। वहीं अब शहर इन घटनाओं से आजीज आ गया है। अभी कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के मैनेजर से मीटिंग कर सही तरीके से कार्य करने की हिदायत दी थी और उसके कुछ दिन बाद ही फिर ये घटना हो गई। अब देखना यह है कि जिलाधिकारी का इसपर क्या ऐक्शन होता है।

source

Share Now...