Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

आजमगढ़। महिलाओं और बालिकाओं के सुरक्षार्थ और स्वालंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के...
Homeअपना जौनपुरदूसरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना ही सेवाभाव : जिलाधिकारी

दूसरों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना ही सेवाभाव : जिलाधिकारी

  • निःस्वार्थ सेवा भाव ही राजपूत सेवा समिति का मूलमंत्र : कृपाशंकर सिंह

जौनपुर धारा,जौनपुर। राजपूत सेवा समिति द्वारा रविवार को जफराबाद क्षेत्र के हरगोविंद सिंह इण्टर कालेज में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न रोगों के वरिष्ठ चिकित्सको ने पांच सौ मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के साथ ही लोगो को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार कृपाशंकर सिंह के साथ जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक हरगोविंद सिंह के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि लोगो की निःस्वार्थ सेवा भाव ही राजपूत सेवा समिति का मूल मंत्र है। चिकित्सको का कर्तव्य है कि हर मरीज की जान बचाना। राजपूत सेवा समिति अपनी सेवाभाव के माध्यम से समाज को नई दिशा व दशा देने का काम कर रहा है। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य हमें उन व्यक्तियों के लिए समर्पित है जो चिकित्सा के अभाव में कही न कही प्रभावित है।हमारा सबका यह दायित्व बनता है कि सबका सेवा करें, और इस सेवा भाव को निष्ठा और अपनी संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ा रहे। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कहा कि कोई भी कमजोर ब्यक्ति चिकित्सा के लाभ से वंचित न रह जाए इसकी पूर्ति करने के लिए राजपूत सेवा समिति के सदस्य लगे है। सीडीओ, सीएमओ, पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह ने भी शिविर में विचार व्यक्त किया। चिकित्सकों की टीम में डॉ.एनके सिंह, डॉ.सुभाष सिंह, डॉ.मनमोहन सिंह, डॉ.विनोद सिंह, डॉ.बीबी सिंह नबाब, डॉ.एके सिंह, डॉ.शुभा सिंह, डॉ.हर्ष विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहें।

Share Now...