Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeमनोरंजनदूसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने बरपाया कहर

दूसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने बरपाया कहर

आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ रिलीज हो ही गई है। दृश्यम 2 का फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे। दृश्यम 2 साल 2015 में आई फिल्म दृश्यम की अगली कड़ी है। जब से दृश्यम 2 का ट्रेलर आया था लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2 अक्टूबर के रहस्य को जानने के लिए सभी बेताब हैं।

बता दें, दृश्यम 2 को फैन्स और क्रिटिक द्वारा काफी सराहा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म के धमाका करने का अंदाजा पहले से ही था, और हुआ भी ठीक बिलकुल वैसा ही। दृश्यम 2 ने पहले ही दिन अपनी कमाई से साबित कर दिया कि ७ साल बाद भी लोगों की दीवानगी विजय सालगांवकर और उसके परिवार के लिए कम नहीं हुई है। इस बार फिल्म में अक्षय खन्ना भी केस को इन्वेस्टिगेट करते नजर आए हैं। अक्षय खन्ना ने हमेशा की तरह अपने अभिनय से लोगों को इम्प्रेस किया। अभिषेक पाठक की दृश्यम 2 एक बार फिर लोगों को लुभाने में कामयाब रही है। बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन झंडे गाड़ दिए। पहले दिन फिल्म की कमाई 14.५ करोड़ के आसपास रही। शुरूआती आंकड़ों की मानें तो दूसरे दिन यानी शनिवार को अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने 20.75 से 22.75 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। इस तरह से दो दिन में फिल्म ने लगभग 3६.५0 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं। शुक्रवार से शानिवर को बिजनेस में 4५ प्रतिशत इजाफा देखने को मिला। बता दें, ब्रह्मास्त्र के बाद दृश्यम 2 साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

Share Now...