राम चरण की आगामी फ़िल्म गेम चेंजर के प्री-रिलीज़ इवेंट का आयोजन 4 जनवरी को राज महेंद्रववरम में हुआ, जिसमें आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान इस इवेंट में शामिल हुए दो फैंस—आरा(23) और थोकड़ा चरण(22)—जो काकीनाडा जिले के गैगोलुपाड़ू के निवासी थे, इवेंट से घर लौटते वक्त एक दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी बाइक को एक वैन ने वाडीसलेरू के पास टक्कर मारी, जिससे दोनों की असमय मौत हो गई। इस घटना से गहरे दुखी राम चरण ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। घटना की जानकारी मिलते ही, उन्होंने तुरंत अपनी टीम को परिवारों को सांत्वना देने के लिए भेजा। इसके साथ ही, उन्होंने दोनों परिवारों को प्रत्येक को 5लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, ताकि इस कठिन समय में उनकी मदद हो सके। राम चरण की यह दयालु भावना उनके प्रशंसकों द्वारा सराही गई है, जो उनकी अपने समर्थकों के प्रति चिंता और प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
― Advertisement ―
गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज
जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
दुर्घटना में मृतक के परिवार को दिया 10 लाख की आर्थिक मदद
