Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टीनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में...
Homeमनोरंजनदुनियाभर के Models को अकेले टक्कर देती है Pakistani Actress

दुनियाभर के Models को अकेले टक्कर देती है Pakistani Actress

पाकिस्तान की मॉडल और एक्ट्रेस मथीरा का बोल्डनेस और अदाओं के मुरीद पाकिस्तान ही नहीं, भारत और बाकी देशों में भी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा किसी एक्ट्रेस की खूबसूरती और बोल्डनेस चर्चा का विषय होता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जिनकी अदाओं और खूबसूरती के किस्से देश के अलग-अलग हिस्सों में मशहूर हैं। लेकिन आज हम आपको एक पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। ये एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। उनकी अदाओं के किस्से पाकिस्तान से लेकर भारत तक शुमार हैं। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की अदाकारा मथीरा की, जिनका पूरा नाम मथीरा मोहम्मद है। मॉडल मथीरा एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। एक्टिंग के अलावा मथीरा मॉडलिंग, सिंगिंग और अलग-अलग टीवी शो भी होस्ट करती हैं। मथीरा ने पाकिस्तान के अलावा भारत में भी उन्होंने काम किया है। साल 2013 में पंजाबी गाने ‘लक्क च कर्रेन्ट’ से भारतीय सिनेमा में डेब्यू किया था। मथीरा कई म्यूजिक विडियोज में भी काम कर चुकी हैं। एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा मथीरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वह अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. इंस्टा पर उनके 2.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनकी तस्वीरों को काफी लोग पसंद करते हैं वहीं कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी होना पड़ता है. मथीरा को सलवार सूट पहनना पसंद नहीं। एक बार उन्होंने इस बात को लेकर पोस्ट भी किया था जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा था। निजी जिंदगी की बात करें तो, मथीरा पाकिस्तानी-जिम्बावियन हैं। उनकी मां पाकिस्तान की हैं तो पिता जिम्बावे से। मथीरा का जन्म भी जिम्बावे में ही हुआ था लेकिन वहां हालात खराब होने के बाद वह फिर पाकिस्तान लौट आईं थी। मथीरा की एक बड़ी बहन भी हैं, रोज़ मोहम्मद जिन्होंने अपनी बहन के ही नक्शे कदम पर चलकर एक्टिंग का करियर चुना। साल 2014 में हसम खान की फिल्म आज़ाद से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।

Share Now...