खुटहन। स्थानीय पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने दस दिन पूर्व मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी का राजफाश कर दिया है। घटना को अंजाम देने में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी हुए 10मोबाइल फोन, चोरी कर बेचे गए मोबाइल फोन की बिक्री से मिले रुपये में से बचे हुए 3180 रुपये, घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, रेती, छेनी व दो बाइक बरामद किया है। नौकरी से हटाए जाने के बाद एक पूर्व कर्मी ने ही दुकान में साजिश रचकर चोरी कराई थी। तुरकौली गांव निवासी शिवम उपाध्याय की गोबरहां स्थित एसएस कम्युनिकेशंस नामक दुकान का ताला तोड़कर 22अगस्त की रात चोर 19कीमती स्मार्ट मोबाइल फोन व काउंटर में रखे नकद रुपये चोरी कर ले गए थे। दुकान मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी। टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थानाध्यक्ष चंदन राय खुटहन चौराहे पर पहुंचे तो स्वाट प्रभारी अरविंद सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। इसी दौरान सुराग मिला कि सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास कुछ चोर आपस में चोरी किए गए मोबाइल फोन के बंटवारे के बारे में बातचीत कर रहे हैं। संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद संदिग्ध युवक भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस टीम ने छह को धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपितों में खुटहन के तुरकौलिया निवासी सचिन सिंह, सरपतहां थाना क्षेत्र के कायमगंज निवासी आकाश कुमार यादव, हमजापुर निवासी आयुष गौतम, आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना के फतेहपुर गांव निवासी संदीप उर्फ सिंपू, रूप नारायण सरोज उर्फ निक्कू व विकास उर्फ निक्कू हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, एसआइ लल्लन प्रसाद, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, अमित राय, अखिलेश चौधरी, अभिमीत कुमार तिवारी आदि रहे। पूछताछ में आरोपित सचिन सिंह ने कुबूल किया कि वह उक्त पूर्व में दुकान पर नौकरी करता था। दुकान मालिक शिवम उपाध्याय ने नौकरी से हटा दिया था। इसी रंजिश को लेकर मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रचकर दुकान में चोरी की।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
दुकान में चोरी मामले में छह आरोपित गिरफ्तार, 10 मोबाइल बरामद
