Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरदिव्यांग बच्चों के अभिभावक के साथ परामर्श गोष्ठी सम्पन्न

दिव्यांग बच्चों के अभिभावक के साथ परामर्श गोष्ठी सम्पन्न

जौनपुर। मछलीशहर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बीआरसी प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की देख-रेख जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने की। गोष्ठी में लगभग 50अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। रिसोर्स पर्सन अमर बहादुर पटेल ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक दिव्यांग बच्चे का दिव्यांग प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से बच्चे विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विशेष शिक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहा कि कक्षा 1 से 8तक पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसमें बालिकाओं को 2000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में तथा बालकों को 6000रुपये स्कार्ट भत्ता दिया जाता है, साथ ही यूडीआई कार्ड बनने पर दिव्यांग बच्चों को सरकारी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा भी मिलती है। विशेष शिक्षक मनोज गुप्ता, शरद तिवारी,हरिलाल तथा त्रिभुवन सिंह पटेल ने भी बारी-बारी से दिव्यांगता, उसकी पहचान और बच्चों के अधिकारों पर प्रकाश डाला।

Share Now...